दौसा जिले में शिक्षा विभाग की अनियमितताएँ आम बात हैं, लेकिन अब शिवाजी आदर्श पब्लिक शिक्षण संस्थान के नाम से दो स्कूल चल रहे हैं।
दौसा शहर में संचालित शिवाजी आदर्श पब्लिक शिक्षण संस्थान समिति की कोषाध्यक्ष राधा सैनी के अनुसार, यह संस्था 1994-95 से चल रही है और समय-समय पर सभी विभागीय जांच और प्रक्रियाएँ पूरी की जाती रही हैं।
राधा सैनी ने बताया कि कुछ सदस्यों ने बिना सूचना और मीटिंग के संस्था के 24 में से 16 पदाधिकारियों को अचानक 19 मई 2023 को बदल दिया।
संस्था के पूर्व सचिव राम अवतार सैनी ने 2017 में सुपुर्दगी नामा और 2020 में त्यागपत्र दे दिया था, लेकिन इसके बावजूद नियमों को अनदेखा करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी और रजिस्ट्रार सहकारी संस्था को अंधेरे में रखा गया।
संस्था के प्रिंसिपल मीठालाल सैनी ने भी आरोप लगाया कि कार्यकारिणी में फर्जी तरीके से फेरबदल कर यह धोखाधड़ी की गई है।