छत्तीसगढ़ के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही सामने आई है। शुक्रवार को अस्पताल में एक डॉक्टर या स्टाफ का जन्मदिन मनाया जा रहा था, जिस कारण डॉक्टर ओपीडी में नहीं पहुंचे। मरीज पर्ची कटवाकर डॉक्टरों के कक्ष के बाहर इंतजार करते रहे, लेकिन डॉक्टर नदारद थे।
मरीजों की अनदेखी, मेडिकल स्टूडेंट्स ने किया इलाज
डॉक्टरों की गैरमौजूदगी में मेडिकल कॉलेज के छात्र मरीजों का इलाज कर रहे थे। काफी देर तक मरीज डॉक्टरों का इंतजार करते रहे, लेकिन जब कोई डॉक्टर नहीं आया तो मरीजों ने नाराजगी जताई।
अस्पताल प्रबंधन ने किया पल्ला झाड़ने की कोशिश
मामले की शिकायत जब अस्पताल प्रबंधन से की गई, तो उन्होंने जानकारी होने से इनकार कर दिया। हालांकि, घटना का वीडियो सामने आने के बाद अस्पताल में मरीजों के साथ हो रही लापरवाही उजागर हो गई है।