Breaking News

भीलवाड़ा: कड़ी सुरक्षा में पहुंचे बोर्ड पेपर, स्ट्रांग रूम में रखे गए, आज होगा वितरण

📌 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू होकर 9 अप्रैल तक चलेंगी।
📌 जिले में 175 परीक्षा केंद्रों पर 50,681 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।
📌 पेपर कड़ी सुरक्षा में अजमेर से लाए गए और स्ट्रांग रूम में रखे गए।

सुरक्षा के बीच रखा गया प्रश्न पत्र

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के पेपर शनिवार को अजमेर से लाकर भीलवाड़ा कलक्ट्रेट के स्ट्रांग रूम में रखे गए।
📌 इनकी निगरानी सशस्त्र गार्ड कर रहे हैं और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई।
📌 सोमवार से शिक्षा विभाग का नियंत्रण कक्ष काम करेगा।

परीक्षा की मुख्य जानकारी

📌 10वीं में 29,013 और 12वीं में 21,668 विद्यार्थी शामिल होंगे।
📌 परीक्षा सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक होगी।
📌 विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों को 1 घंटे का अतिरिक्त समय मिलेगा।
📌 168 परीक्षा केंद्रों के पेपर थानों में और 7 केंद्रों के पेपर पुलिस चौकी में रखे जाएंगे।
📌 प्रत्येक 25 विद्यार्थियों पर 1 वीक्षक (सुपरवाइजर) तैनात किया जाएगा।

पेपर वितरण और सुरक्षा व्यवस्था

📌 सोमवार सुबह 7 बजे से पेपर वितरण शुरू होगा।
📌 175 केंद्रों के लिए 35 थानों को 9 रूट बनाकर पेपर भेजे जाएंगे।
📌 परीक्षा निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से कराने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है।
📌 10वीं के कुछ पेपर अभी अधूरे आए हैं, जबकि 12वीं के सभी पेपर आ चुके हैं।

🔴 विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र और फोटो पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा।

About admin

Check Also

REET 2025: जल्द जारी होगी आंसर की, जानें कैसे करें चेक?

REET 2025 परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Channel 009
help Chat?