Related Articles
भोपाल (Ladli Behna Yojana): कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मध्यप्रदेश सरकार से पूछा है कि लाड़ली बहना योजना की राशि 3,000 रुपये कब से दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 10 फरवरी को देवास में यह वादा किया था, लेकिन अभी तक इस पर अमल नहीं हुआ है।
कांग्रेस ने सरकार को घेरा
कांग्रेस लगातार लाड़ली बहना योजना को लेकर बीजेपी सरकार पर सवाल उठा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी आरोप लगाया था कि भाजपा सरकार धीरे-धीरे इस योजना को बंद करना चाहती है। उन्होंने कहा कि पिछले दो साल में तीन लाख महिलाओं को योजना से बाहर कर दिया गया है।
जीतू पटवारी बोले – सरकार को वादा निभाना चाहिए
जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा सरकार ने कई बार राशि बढ़ाने की घोषणा की, लेकिन इसे लागू नहीं किया। उन्होंने अन्य राज्यों का उदाहरण देते हुए बताया कि –
- महाराष्ट्र में 1500 रुपये
- हरियाणा में 2100 रुपये
- दिल्ली में 2500 रुपये
- कर्नाटक में 2000 रुपये, तेलंगाना और झारखंड में 2500 रुपये दिए जा रहे हैं।
उन्होंने सवाल किया कि मध्यप्रदेश की महिलाओं के साथ यह अन्याय क्यों हो रहा है?
बजट सत्र में हो फैसला – जीतू पटवारी
जीतू पटवारी ने कहा कि 10 मार्च से मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है। सरकार को इस मौके पर लाड़ली बहना योजना की किस्त को 3,000 रुपये करने का वादा पूरा करना चाहिए।