Related Articles
माधवी राजे सिंधिया की अंतिम यात्रा: दिल्ली से ग्वालियर पहुंची राजमाता माधवी राजे सिंधिया की पार्थिव देह। एयरपोर्ट पर हजारों लोगों ने अंतिम दर्शन के लिए एंबुलेंस के पीछे दौड़ा, और इस भीड़ को देखकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एंबुलेंस के दरवाजे खोल दिए।
अंतिम दर्शन करने उमड़ी, सिंधिया ने खोले दरवाजे
ग्वालियर चंबल अंचल में सिंधिया राजघराने का अलग ही मान सम्मान है। जब लोगों को राजमाता माधवी राजे सिंधिया की पार्थिव देह की खबर मिली, तो हजारों की भीड़ एयरपोर्ट पर उमड़ आई। जब ज्योतिरादित्य सिंधिया मां की पार्थिव देह को एंबुलेंस में लेकर बाहर निकले, तो लोग एंबुलेंस के पीछे दौड़ पड़े। देखते हुए की लोगों की भीड़ और उनकी भावनाओं को, ज्योतिरादित्य सिंधिया भी खुद को नहीं रोक पाए और उन्होंने एंबुलेंस के दरवाजे खोल दिए ताकि लोग राजमाता के दर्शन कर सकें।