Breaking News

द्वारकाधीश मंदिर में भक्तों ने खेली होली, भगवान को लगाया विशेष भोग

सागर: फाल्गुन माह की रंगभरी एकादशी सोमवार को बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। शहर के कई मंदिरों में भगवान का विशेष श्रृंगार और अभिषेक किया गया। अबीर-गुलाल चढ़ाकर भक्तों ने श्रद्धा प्रकट की

द्वारकाधीश मंदिर में रंगभरी एकादशी का उत्सव

📍 देव द्वारकाधीश मंदिर में भक्तों ने फाग गीत गाए और गुलाल से होली खेली
📍 भगवान का दूध और गंगाजल से अभिषेक किया गया
📍 महिला ब्रिज मंडल ने विशेष पूजा और कुंज उत्सव मनाया
📍 फूलों से भी होली खेली गई और प्रसाद में ठंडाई वितरित की गई

चंपाबाग मंदिर में भजन और गीता पाठ

🌿 चंपाबाग हनुमान मंदिर में राधा-कृष्ण का अभिषेक किया गया
🌿 सात रंग की गुलाल से भगवान संग भक्तों ने होली खेली
🌿 भजन संध्या और गीता पाठ हुआ, जिसमें भक्त झूम उठे
🌿 भगवान को आंवले और गन्ने के रस का भोग लगाया गया

अन्य मंदिरों में भी उत्सव

🎵 बड़ा बाजार स्थित देव बांके राघवजी मंदिर में भजन संध्या आयोजित हुई
🎵 सुबह पंचामृत से अभिषेक और शाम को विशेष श्रृंगार किया गया
🎵 तिली स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में भगवान राम-जानकी का अभिषेक और विशेष पूजन हुआ

भक्तों ने पूरे श्रद्धा भाव से एकादशी का पर्व मनाया और भगवान के संग होली खेली। 🌸🎊

About admin

Check Also

मध्य प्रदेश का बजट कर्ज में डूबा, हर व्यक्ति पर 60,000 रुपये का बोझ

मध्य प्रदेश सरकार ने 2025-26 का बजट पेश किया, जो अब तक का सबसे बड़ा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Channel 009
help Chat?