Related Articles
वाराणसी: रंगभरी एकादशी के मौके पर बाबा विश्वनाथ माता गौरा का गौना कराकर जब विश्वनाथ धाम पहुंचे, तो भक्तों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पूरा काशी नगर “हर हर महादेव” के जयकारों से गूंज उठा। माता गौरा की डोली जैसे ही विश्वनाथ मंदिर पहुंची, श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए।
🔹 भव्य शोभायात्रा और पूजन
- सुबह 8 बजे बाबा की पालकी मंदिर परिसर में पहुंचाई गई।
- बाबा विश्वनाथ और माता गौरा की मूर्तियों को विशेष ढंग से ढंका गया था।
- पूर्व महंत डॉ. कुलपति तिवारी के आवास पर माता और बाबा का विधिवत पूजन हुआ।
🔹 भक्तों ने खेली गुलाल की होली
दोपहर 4 बजे शंकराचार्य चौक से माता गौरा की फूलों से सजी डोली और बाबा विश्वनाथ की पालकी निकाली गई। जब यह विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में पहुंची, तो भक्तों ने गुलाल उड़ाकर खूब धूमधाम से होली खेली। माता गौरा और बाबा की चल मूर्तियों को मंदिर के चारों कोनों पर घुमाया गया।
🔹 भक्तों को मिला आशीर्वाद
शाम 4 बजे बाबा विश्वनाथ और माता गौरा ने भक्तों को दर्शन दिए। मंदिर परिसर में चारों तरफ “हर हर महादेव” के जयकारे गूंजने लगे। भक्तों ने गुलाल उड़ाया और माता गौरा से आशीर्वाद प्राप्त किया। 🌸🙏