Related Articles
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सफाई कर्मचारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने सफाईकर्मियों पर पुष्पवर्षा कर उनके योगदान की सराहना की।
सफाईकर्मियों को बताया ‘नींव का पत्थर’
सीएम योगी ने सफाई कर्मचारियों को महाकुंभ की सफाई व्यवस्था की नींव बताते हुए कहा कि सब इमारत में रहते हैं, लेकिन नींव के पत्थर भुला दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि इन सफाईकर्मियों की मेहनत की वजह से ही महाकुंभ स्वच्छ और भव्य बन सका।
प्रयागराज का बदला स्वरूप
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले प्रयागराज माफियाओं के कब्जे में था, लेकिन महाकुंभ ने इस पवित्र नगरी का कायाकल्प कर दिया। इस आयोजन से शहर का विकास हुआ और इसे नया रूप मिला।
विदेशों से आए फोन
योगी आदित्यनाथ ने बताया कि महाकुंभ को लेकर यूएस, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और यूके से लोग अपने बुजुर्ग माता-पिता को संगम में स्नान कराने के लिए फोन कर रहे थे। यह आयोजन सामूहिक प्रयासों की सफलता का एक उदाहरण है।
प्रधानमंत्री मोदी का विजन
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्देश्य था कि महाकुंभ में आने वाले लोगों को संतुष्टि और स्वच्छता का अनुभव हो। आयोजन खत्म होने के बाद 27 फरवरी को सीएम योगी ने उपमुख्यमंत्रियों और मंत्रियों के साथ स्वच्छता अभियान चलाया और मां गंगा की पूजा कर आभार व्यक्त किया।
सफाईकर्मियों के वेतन पर जल्द निर्णय
सीएम योगी ने बताया कि सफाई कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन की मांग को जल्द लागू किया जाएगा। इस कार्यक्रम के जरिए उन्होंने स्वच्छता कर्मियों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता प्रकट की।