Related Articles
भारतीय खाद्य निगम (FCI) ने गेहूं की सरकारी खरीद के लिए केंद्र शुरू किया है, लेकिन पहले दिन एक भी किसान गेहूं बेचने नहीं आया। खरीद केंद्र कोटपूतली और बानसूर में खोला गया है, लेकिन यहां अभी सन्नाटा पसरा हुआ है।
खरीद केंद्र की पूरी हुई तैयारियां
खरीद के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। भंडारण और तुलाई के लिए अलग से टेंडर किया गया है। FCI के निरीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है, जिसमें 150 रुपए का बोनस भी मिलेगा।
फसल कटाई नहीं होने से खरीद में देरी
अब तक 14 किसानों ने पंजीकरण कराया है, लेकिन क्षेत्र में अभी गेहूं की कटाई शुरू नहीं हुई है, इसलिए मंडी में आवक नहीं हुई है। इस क्षेत्र में गेहूं से ज्यादा सरसों की खरीद होती है।
30 जून तक होगी गेहूं की खरीद
गेहूं खरीद 10 मार्च से 30 जून तक होगी। किसान 25 जून तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। भुगतान सीधे जन आधार से लिंक बैंक खाते में किया जाएगा।
सरसों की कटाई पूरी, खरीद 1 अप्रैल से शुरू
प्रदेश में इस बार चने और सरसों की अच्छी पैदावार हुई है। सरसों की कटाई 90% पूरी हो चुकी है और इसकी मंडियों में आवक भी शुरू हो गई है। सरकार ने सरसों और चने की खरीद 1 अप्रैल से शुरू करने का निर्णय लिया है।
गेहूं की कटाई मार्च के अंत में होगी
अभी कई जगह गेहूं की सिंचाई चल रही है। 90% खेतों में गेहूं पकने में अभी 15 दिन का समय लगेगा। गेहूं की फसल अप्रैल में मंडियों में आएगी, जबकि सरकार ने 10 मार्च से ही खरीद शुरू कर दी है।