नई दिल्ली-सोगरिया एक्सप्रेस में एक पुलिस कांस्टेबल ने अपनी पत्नी को बिना टिकट AC कोच में सफर करवाया। जब TTE ने टिकट मांगा तो दोनों में बहस हो गई। मामला 10 मार्च का बताया जा रहा है।
टिकट मांगने पर हुआ विवाद
नई दिल्ली जीआरपी के कांस्टेबल एम.के. मीणा अपनी पत्नी को AC कोच बी-वन में बैठाकर सफर करवा रहे थे। चेकिंग के दौरान जब TTE ने टिकट मांगा, तो कांस्टेबल ने गंगापुर तक पत्नी को ले जाने की जिद करने लगा। ट्रेन स्टाफ ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाना शुरू किया, जिस पर कांस्टेबल भड़क गया और धमकी देने लगा कि वीडियो बनाया तो वह उसे उठा ले जाएगा।
महिला पर लगा जुर्माना
बहस के दौरान कांस्टेबल ने कहा कि स्टेशन पर वही मालिक है। जवाब में TTE राकेश कुमार ने बताया कि उसके परिवार में IPS अधिकारी भी हैं। इस पर कांस्टेबल ने कहा कि होंगे IPS, उन्हें भी बता देना, लेकिन स्टेशन का मालिक वही है। नियमों का पालन करते हुए TTE ने महिला पर 530 रुपए का जुर्माना लगाया और उसे स्लीपर कोच में भेज दिया।
जांच होगी
कोटा रेल मंडल के सीनियर DCM सौरभ जैन ने बताया कि ट्रेन नंबर 20452 के स्टाफ ने पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।