गांवों में किसानों को किया जा रहा जागरूक
श्रीगंगानगर में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 21 मार्च को सुबह 10:30 बजे नई धानमंडी स्थित दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन भवन में किसान सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी कानून बनाने, कर्ज माफी, तीन कृषि कानूनों के आंदोलन के दौरान दर्ज मुकदमों को वापस लेने जैसी मांगों को उठाना है। इसके लिए जिले के गांवों में किसानों को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है।
संभाग की सभी तहसीलों में होंगे किसान सम्मेलन
किसान नेता मनिंदर सिंह मान ने शनिवार को प्रेस वार्ता में बताया कि पंजाब में किसान नेता 109 दिन से क्रमिक अनशन पर हैं, उनके समर्थन में यह आयोजन किया जा रहा है। श्रीगंगानगर के बाद, बीकानेर संभाग की सभी तहसीलों में भी ऐसे किसान सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।
प्रेस वार्ता में किसान नेताओं अमर सिंह बिश्नोई, गुरलाल सिंह बराड़ और संदीप सिंह ने यह सवाल उठाया कि अब तक सरसों और चने की एमएसपी पर खरीद के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। इसके कारण किसानों को फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है।