सारांश
राजस्थान की सात में से छह विधानसभा सीटों पर सोमवार को होम वोटिंग शुरू हुई। पहले दिन सबसे ज्यादा वोट चौरासी विधानसभा क्षेत्र में डाले गए।
विस्तार
जयपुर: राजस्थान के उपचुनाव में दौसा को छोड़कर बाकी छह विधानसभा क्षेत्रों में 900 मतदाताओं ने घर से वोट डाला। होम वोटिंग के लिए आवेदन देने के बाद 9 मतदाताओं की मृत्यु हो जाने के कारण वे अपना आखिरी वोट नहीं डाल सके। 21 मतदाता अपने घर पर नहीं मिले, जिनका मतदान बाद में कराया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन के अनुसार झुंझुनू, रामगढ़, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूम्बर, और चौरासी विधानसभा क्षेत्रों में होम वोटिंग का पहला चरण शुरू हो चुका है, जबकि दौसा में होम वोटिंग 6 नवंबर से शुरू होगी। पहले दिन 253 वोट चौरासी क्षेत्र में, 157 देवली-उनियारा, 147 खींवसर, 132 झुंझुनू, 132 रामगढ़, और 79 सलूम्बर में डाले गए।
मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया
उपचुनाव वाले क्षेत्रों के अलावा 193 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने, हटाने और अन्य संशोधन के लिए आवेदन 28 नवंबर तक जमा किए जाएंगे। इस अभियान के तहत 9 और 23 नवंबर को ड्राफ्ट मतदाता सूचियां ग्राम सभा, वार्ड या आवासीय वेलफेयर सोसायटी की विशेष बैठकों में रखी जाएंगी।
मतदान केंद्रों पर 10 और 24 नवंबर को बीएलओ राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट और आम लोगों के साथ बैठक करेंगे। मतदाता सूचियों से संबंधित सभी दावे और आपत्तियों का निस्तारण 24 दिसंबर तक किया जाएगा, और अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 6 जनवरी 2025 को होगा। मतदाता, जो बीएलओ को आवेदन नहीं देना चाहते, वे वोटर हेल्पलाइन एप (वीएचए) का उपयोग कर सकते हैं।