पत्थर मारने पर मधुमक्खियां हुईं आक्रामक
महाराष्ट्र के पुणे जिले में स्थित शिवनेरी किले में मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया, जिससे 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घटना के दौरान किले में अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे, कुछ ने अपने चेहरे कपड़ों से ढक लिए, तो कुछ ने बैग से खुद को बचाने की कोशिश की।
50 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
वन अधिकारियों के अनुसार, रविवार को हुई इस घटना में करीब 60 लोगों को मधुमक्खियों ने डंक मारा, जिनमें से 50 को इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा। सौभाग्य से सभी घायलों की हालत ठीक है और बाद में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
छत्ते पर पत्थर फेंकने से हुई घटना
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ युवकों ने शिवई मंदिर के पास स्थित मधुमक्खियों के छत्ते पर पत्थर फेंके, जिससे मधुमक्खियां गुस्से में आकर लोगों पर हमला करने लगीं।
शिवनेरी किला – ऐतिहासिक महत्व
शिवनेरी किला महान मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्मस्थान है। यह किला पुणे से 90 किमी दूर जुन्नर तहसील में स्थित है और इसे देखने के लिए हर दिन सैकड़ों पर्यटक आते हैं।