Related Articles
पवित्र रमजान महीने की शुरुआत के साथ ही रविवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पहला रोजा रखा। दिनभर रोजेदारों ने पांच वक्त की नमाज अदा की और शाम को रोजा इफ्तार किया।
शहर की मस्जिदों में तरावीह की विशेष नमाज अदा की गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। रात में रमजान की रौनक देखने को मिली, और बाजारों में इफ्तार से पहले खरीदारी करते लोग नजर आए।
जमीयत उलेमा के जिला अध्यक्ष हाफिज सैय्यद नासिर अली ने बताया कि रमजान में रोजेदार सूर्योदय से सूर्यास्त तक बिना खाना-पानी के रहते हैं और सूर्यास्त के बाद रोजा खोलते हैं। इस दौरान वे देश की सुख-समृद्धि के लिए दुआ भी मांगते हैं।
पहले दिन सभी मस्जिदों में तरावीह की विशेष नमाज अदा की गई, और रमजान की पाक महीना पूरे उत्साह के साथ शुरू हुआ।