Related Articles
सीएम मोहन यादव और उनकी सरकार फिल्म छावा देखने जा रही
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उनकी पूरी सरकार फिल्म ‘छावा’ देखने की तैयारी कर रही है। यह फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है और इसे लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है।
कहां और कब देखी जाएगी फिल्म?
सीएम मोहन यादव, उनके मंत्री और विधायक शाम 7:30 बजे होटल अशोका लेक व्यू के ओपन थिएटर में यह फिल्म देखेंगे।
फिल्म के बाद डिनर भी साथ में होगा
फिल्म देखने के बाद मोहन यादव और पूरी सरकार इसी होटल में डिनर भी करेगी। इससे पहले भी सीएम मोहन यादव और उनकी सरकार ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘केरल फाइल्स’ जैसी फिल्में साथ देख चुकी है।
मध्य प्रदेश में ‘छावा’ टैक्स फ्री
पूरे मध्य प्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग संभाजी महाराज की वीरता को देख सकें। इसके अलावा गोवा के सीएम प्रमोद सावंत और महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है।