Related Articles
सक्ती जिले में ग्राम पंचायत बुंदेली के सचिव हेमंत कुमार कर्ष को वित्तीय गड़बड़ी के चलते निलंबित कर दिया गया है।
9 लाख की गड़बड़ी का आरोप
हेमंत कुमार कर्ष पर 15वें वित्त आयोग की 18 लाख की राशि में से 9 लाख रुपए का गबन करने का आरोप है। उन्होंने आहरण (निकासी) संबंधी दस्तावेज पंचायत और जनपद कार्यालय में जमा नहीं किए।
जांच में फर्जीवाड़ा उजागर
जनपद पंचायत मालखरौदा की जांच टीम ने पाया कि पंचायत भवन में ताले जड़े थे और कोई जरूरी दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए। पंचायत निर्वाचन कार्य में भी लापरवाही पाई गई।
नोटिस के बाद भी नहीं दिया संतोषजनक जवाब
हेमंत कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, लेकिन उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। यह पंचायत सेवा आचरण नियम 1998 और सचिव कृत्य नियम 1999 का उल्लंघन माना गया।
तत्काल प्रभाव से निलंबन
इन गंभीर अनियमितताओं के कारण हेमंत कुमार कर्ष को तुरंत निलंबित कर दिया गया है।