Breaking News

बलरामपुर डीएम की नई पहल: स्वयं सहायता समूहों को मिली सीमा स्तम्भों के निर्माण की जिम्मेदारी

बलरामपुर के डीएम पवन अग्रवाल ने एक नई पहल शुरू की है, जिसमें स्वयं सहायता समूहों को सीमा स्तम्भों के निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है। इस पहल से महिलाओं को रोजगार मिलेगा और उनके आय के स्रोत भी बढ़ेंगे।

नया रोजगार अवसर
बलरामपुर जिले में 1934 सीमा स्तम्भों का निर्माण स्वयं सहायता समूहों द्वारा किया जा रहा है। इस योजना के तहत, जिले में कुल 5381 सीमा स्तम्भ लगाए जाने थे, जिनमें से 3447 पहले से लगाए जा चुके हैं। अब बाकी 1934 सीमा स्तम्भों का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। इन सीमा स्तम्भों का निर्माण सदर तहसील में 461, तुलसीपुर में 1139, और उतरौला तहसील में 334 सीमा स्तम्भों के साथ किया जाएगा।

भूमि विवादों में कमी
डीएम पवन अग्रवाल ने बताया कि इन सीमा स्तम्भों के लगने से भूमि और राजस्व से जुड़े विवादों में कमी आएगी। साथ ही, गांवों में रोजगार का भी एक नया अवसर खुलेगा। शासन ने सीमा स्तम्भों के निर्माण के मानक भी तय कर दिए हैं, ताकि यह कार्य पूरे प्रदेश में सही तरीके से किया जा सके।

About admin

Check Also

प्लेसमेंट कैंप: 800 पदों पर भर्ती, 16 दिसंबर को होगा आयोजन

बालोद जिले में 16 दिसंबर को एक मेगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Channel 009
help Chat?