Related Articles
सीकर मंडी में रोज आ रहे हजारों कट्टे प्याज, दामों में गिरावट के आसार
होली के बाद सीकर जिले में प्याज का कारोबार फिर से रफ्तार पकड़ने लगा है। राजस्थान में प्याज उत्पादन में दूसरे नंबर पर आने वाले इस जिले में खरीद-फरोख्त तेज हो गई है। सीकर और रसीदपुरा मंडी में रोजाना 18 से 25 हजार कट्टे प्याज पहुंच रहे हैं।
प्याज के दाम कम हुए
आम आदमी के लिए राहत की खबर यह है कि प्याज के भाव में गिरावट आ रही है। सीकर मंडी में थोक प्याज 11 से 13.50 रुपए प्रति किलो के बीच बिक रहा है। व्यापारियों के मुताबिक, गर्मी बढ़ने के साथ प्याज की मांग भी बढ़ेगी, जिससे खुदाई तेज होगी और दाम और गिर सकते हैं।
सीकर जिले में 50 हजार से ज्यादा किसान जुड़े
सीकर जिले में करीब 50 हजार किसान प्याज की खेती करते हैं। सबसे ज्यादा प्याज की बुवाई धोद ब्लॉक में होती है। किसानों का कहना है कि इस बार प्याज की बुवाई ज्यादा हुई है, जिससे कीमतों में गिरावट के आसार हैं।
प्याज उत्पादन और मौसम का असर
इस बार 15 हजार हेक्टेयर में प्याज की बुवाई हुई। हालांकि, रोपाई के समय मौसम अनुकूल नहीं होने से कुछ जगह फसल खराब हुई थी, जिससे प्याज के दाम बढ़ गए थे।
व्यापारियों की राय
थोक व्यापारी प्रेमसुख काजला का कहना है कि होली के बाद सीकर और रसीदपुरा मंडी में नया प्याज आना शुरू हो गया है। आने वाले दिनों में दूसरे राज्यों से व्यापारी भी खरीदारी के लिए आएंगे और प्याज के दामों में और गिरावट हो सकती है।