जयपुर के सबसे बड़े हॉस्पिटल सवाई मानसिंह (एसएमएस) में भीषण गर्मी के कारण हालात बेहद खराब हैं। मरीजों को हाथ से पंखा चलाकर गर्मी से राहत देने की कोशिश की जा रही है। ट्रोमा सेंटर की स्थिति सबसे अधिक खराब है। हीट स्ट्रोक के कारण एसएमएस हॉस्पिटल में एक मरीज की मौत का मामला भी सामने आया है।
हीट स्ट्रोक से एक मरीज की मौत: मेडिकल आईसीयू में भर्ती रेवत सिंह नामक मरीज की तड़के मौत हो गई। उसे उल्टी-दस्त और डिहाइड्रेशन की शिकायत थी। रेवत सिंह एसएमएस हॉस्पिटल में ही सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता था। वह डायबिटीज और बीपी से भी पीड़ित था।
ट्रोमा सेंटर में हालत बेहद खराब: ट्रोमा सेंटर में डक्टिंग बंद है और कूलर-एसी भी नहीं है। मरीज और उनके साथ आए परिजन गर्मी से बेहाल हैं। कुछ मरीजों के परिजन हाथ का पंखा चलाकर राहत देने की कोशिश कर रहे हैं, तो कुछ ने खुद का कूलर खरीदकर बेड के पास लगा लिया है।
फागी से आई सुधा राठौड़ ने बताया कि डक्टिंग और एसी बंद होने के कारण उन्हें खुद का कूलर लाना पड़ा। धौलपुर से आए लोकेन्द्र सिंह ने बताया कि आईसीयू से जनरल वार्ड में शिफ्ट करने के बाद कूलर और डक्टिंग की कमी के कारण उन्होंने खुद का कूलर लगाया है।