राजस्थान यूनिवर्सिटी (RU) में एडमिशन की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है। राजस्थान यूनिवर्सिटी के तहत आने वाले कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएशन (UG) कोर्स के लिए 7000 से ज्यादा सीटों पर एडमिशन की प्रक्रिया 1 जून से शुरू होगी। छात्र यूनिवर्सिटी की वेबसाइट uniraj.ac.in पर जाकर 10 जून रात 12 बजे तक अपनी 12वीं की प्रतिशत के आधार पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यूनिवर्सिटी प्रशासन 15 जून को कटऑफ लिस्ट जारी करेगा। इसके आधार पर बीए, बीकॉम, बीएससी पास कोर्स, ऑनर्स कोर्स और सर्टिफिकेट कोर्स के लिए एडमिशन होगा। डिप्लोमा, बीसीए, बीबीए, बीपीए जैसे कोर्स के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
जयपुर में स्टूडेंट्स को महारानी कॉलेज, महाराजा कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज और राजस्थान कॉलेज में एडमिशन मिलेगा। 1 जुलाई से सभी कॉलेजों में पढ़ाई शुरू होगी।
15 जून को कटऑफ लिस्ट
राजस्थान यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफेसर अल्पना कटेजा ने बताया कि RBSE और CBSE 12वीं के रिजल्ट जारी हो चुके हैं, इसलिए एडमिशन की प्रक्रिया 1 जून से 10 जून तक चलेगी। 15 जून को कटऑफ लिस्ट जारी होगी। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद एडमिशन दिया जाएगा।
परसेंटेज के आधार पर एडमिशन
इस बार परसेंटाइल फॉर्मूले की जगह परसेंटेज के आधार पर एडमिशन होगा। पिछले सालों में परसेंटाइल फॉर्मूले के कारण कुछ बोर्ड के छात्रों को नुकसान हो रहा था, इसलिए अब परसेंटेज के आधार पर एडमिशन करने का फैसला किया गया है। इस बार एडमिशन की पूरी प्रक्रिया नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत होगी। फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर के छात्रों को सेमेस्टर सिस्टम से गुजरना होगा।
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- जन आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- 10वीं-12वीं मार्कशीट
- स्थानांतरण प्रमाण पत्र
- चरित्र प्रमाण पत्र
- माइग्रेशन
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- बैंक पास बुक