जयपुर के करणी विहार थाना पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी का सामान और चोरी करने के हथियार भी जब्त किए हैं। ये चारों बदमाश पहले भी चोरी के मामलों में गिरफ्तार हो चुके हैं। जेल से छूटने के बाद ये फिर से वारदात करने लगे।
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि 18 मई को करणी विहार थाने पर रणजीत चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रणजीत ने बताया कि वह लता एन्कलेव, गिरधारीपुरा, धावास, जयपुर में रहते हैं। 15 मई को वह शादी में गए थे, घर पर कोई नहीं था। पड़ोसी ने रात 12 बजे मेन गेट को बाहर से लॉक किया था। 16 मई की सुबह 4.45 बजे पड़ोसियों ने ताला टूटा हुआ पाया। अज्ञात लोग घर का ताला तोड़कर नगदी और जेवरात चोरी कर ले गए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर इलाके में हो रही चोरियों की जांच शुरू की।
पुलिस टीम ने संदिग्ध वाहनों की चैकिंग की और घटना स्थल व महत्वपूर्ण रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए। तकनीकी सहायता से चोरों को पकड़ा गया। गिरफ्तार बदमाश पहले भी चोरी के मामलों में पकड़े जा चुके हैं।
गिरफ्तार किए गए लोग:
- गौरव मीणा (22) निवासी ग्राम धडांगा, थाना नादौती, जिला करौली, हाल गांधीपथ, करणी विहार, जयपुर
- जसवंत प्रजापति (19) निवासी गांव जीतकीपुर, थाना नादौती, जिला गंगापुर सिटी, हाल संगम विहार, नई दिल्ली
- अमित तिवाड़ी (31) निवासी गांव बिहारीपुर, थाना जुआथान, जिला बलरामपुर, उ.प्र., हाल मित्र विहार कॉलोनी, करणी विहार, जयपुर
- आशीष कुमार (19) निवासी गांव हरफूर कलां, थाना मेजर गंज, जिला सौतामडी, बिहार, हाल किरायेदार, गिरधारीपुरा, करणी विहार