राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सेक्शन ऑफिसर राजेश टेक चंदानी सोमवार को हाफ पैंट और शर्ट में ऑफिस आ गए। उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया और ओशो के प्रवचन देने लगे।
10वीं बोर्ड की परीक्षा की तैयारी चल रही थी और जल्द ही परिणाम घोषित होने वाले थे। इसी दौरान टेक चंदानी हाफ पैंट और शर्ट पहनकर ऑफिस पहुंचे और हंगामा कर दिया। उन्होंने अन्य कर्मचारियों के साथ हाथापाई और बदतमीजी भी की। इस हरकत के बाद बोर्ड सचिव कैलाश चंद शर्मा ने तुरंत उन्हें निलंबित कर दिया।
वायरल वीडियो में टेक चंदानी ओशो के प्रवचनों से प्रभावित नजर आए। वीडियो में वह कह रहे हैं कि वह समाज को कुछ देने निकले हैं और ओशो गुरु जी ने सिखाया है कि जहां के नियम हो, उसकी पालना करनी चाहिए।
टेक चंदानी हाफ व्हाइट टी-शर्ट, लाइट ग्रीन हाफ पैंट और सिर पर काले रंग की टोपी पहनकर ऑफिस पहुंचे। ऐसा लग रहा था मानो वह पिकनिक पर आए हों। वह सबसे पहले बोर्ड के निदेशक शैक्षिक राकेश स्वामी के कक्ष में पहुंचे और अपने आप को बड़ा अधिकारी बताते हुए कहा कि वह सेक्रेटरी, अध्यक्ष और स्वामी जी से भी बड़े अधिकारी हैं। उन्होंने कहा कि बोर्ड में ड्रेस कोड लागू होना चाहिए और उनकी तीन बहनें भी ऐसे ही कपड़े पहनकर आएंगी।
हंगामा बढ़ने पर बोर्ड कार्यालय में टेक चंदानी की इस हरकत को देखने के लिए बड़ी संख्या में कर्मचारी राकेश स्वामी के कक्ष के बाहर जमा हो गए। यह खबर बोर्ड सचिव कैलाश चंद शर्मा तक पहुंची। वीडियो देखने के बाद तुरंत टेक चंदानी को सस्पेंड कर दिया गया। उनके विरुद्ध गंभीर आरोपों की जांच राजस्थान असैनिक सेवाओं के अंतर्गत की गई है और अब उनका निलंबन काल बोर्ड के संस्थापन शाखा में होगा, जहां उन्हें अपनी उपस्थिति देनी होगी।