राजस्थान के बूंदी जिले की छात्रा निधि जैन ने 10वीं बोर्ड में 99.67% अंक लाकर टॉप किया। उसे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और जिला शिक्षा अधिकारी सहित कई अधिकारियों ने बधाई दी।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं का परिणाम जारी किया। इसमें निधि जैन ने 600 में से 598 अंक हासिल किए। रिजल्ट आते ही शिक्षा मंत्री ने फोन पर उसे बधाई दी। निधि के घर बधाई देने वालों का तांता लग गया।
निधि ने विपरीत परिस्थितियों में भी पढ़ाई जारी रखी। कोरोना काल में मां के निधन के बाद, वह अपने छोटे भाई के साथ पढ़ाई करती थी। पिता दुकान पर चले जाते थे। स्कूल के बाद वह 8 से 10 घंटे पढ़ाई करती थी। उसका सपना है कि वह इंजीनियर बने और परिवार का नाम रोशन करे।
निधि ने बताया कि लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करके ही सफलता मिलती है। उसने मेहनत से पढ़ाई की और आज उसका रिजल्ट सबके सामने है। स्कूल के अध्यापक और परिवार ने भी उसे समर्थन दिया।
निधि के पिता मुकेश जैन ने कहा कि उनकी बेटी बहुत होनहार है और नियमित रूप से पढ़ाई करती है। सरकारी स्कूलों को दोष देने वाले लोगों के लिए यह एक उदाहरण है कि सरकारी स्कूलों में भी अच्छी पढ़ाई होती है।
जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र व्यास और स्कूल प्रिंसिपल अहमद रजा ने भी निधि को बधाई दी। इस साल बूंदी जिले का रिजल्ट 92.03% रहा, जो पिछले साल के 86.4% से बेहतर है। बालिकाओं का रिजल्ट 93.67% रहा, जो लड़कों से अधिक है। इस साल 15,153 छात्रों ने परीक्षा दी, जिसमें से 13,946 पास हुए।
परीक्षा 7 से 30 मार्च के बीच हुई थी और पिछले साल का रिजल्ट 90.49% था। निधि जैन ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आलोद से पढ़ाई की है।