Related Articles
खाटूश्याम भक्तों के लिए अच्छी खबर है। जून में खाटू आने वाले भक्तों के लिए रेलवे ने रींगस और रेवाड़ी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है, जो जून में 12 फेरे करेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, गाड़ी संख्या 09637, रेवाड़ी-रींगस समर स्पेशल ट्रेन 1, 2, 8, 9, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 29 और 30 जून को रेवाड़ी से सुबह 11.40 बजे रवाना होकर दोपहर 2.40 बजे रींगस पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 09638, रींगस-रेवाड़ी समर स्पेशल ट्रेन 1, 2, 8, 9, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 29 को रींगस से दोपहर 3 बजे रवाना होकर शाम 6.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। यह ट्रेन कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवड़ा, नीमकाथाना, कावंट और श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर रुकेगी।
4o