जयपुर, राजस्थान: मौसम विभाग ने राजस्थान में तेज आंधी और तूफान का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में ओलावृष्टि की भी चेतावनी दी गई है। शुक्रवार को जयपुर समेत कई जिलों में बारिश हुई, वहीं जैसलमेर में ओले गिरे।
पाकिस्तान की तरफ से आ रहे नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज जयपुर, जोधपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग में तेज आंधी आ सकती है। पश्चिमी राजस्थान में ओलावृष्टि की चेतावनी भी जारी की गई है। जयपुर में शनिवार सुबह से ही आसमान धूल से भर गया।
पिछले 2 दिनों से राजस्थान के कई इलाकों में अंधड़ चल रहा है, जिससे लू का असर खत्म हो गया है और अधिकतम तापमान में कमी आई है। बीकानेर और चूरू में हवा की रफ्तार 70 किमी प्रति घंटा और जयपुर में 48 किमी प्रति घंटा दर्ज की गई। मौसम विभाग ने 9, 10 और 11 जून को भी कुछ जिलों में इसी तरह का मौसम रहने की संभावना जताई है।
जैसलमेर में ओले गिरे, जबकि झुंझुनूं के पिलानी में शुक्रवार दोपहर बाद अच्छी बारिश हुई, जहां एक इंच (24.5 मिमी) बरसात दर्ज की गई। सीकर के फतेहपुर में 4 मिमी बारिश हुई। उदयपुर, भीलवाड़ा समेत कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई।