जयपुर में दो बदमाशों ने ATM से 15 लाख रुपए चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक बदमाश पहले बैंक में काम करता था और उसने इस चोरी की योजना बनाकर कुछ दिन पहले ही नौकरी छोड़ी थी। पुलिस ने CCTV फुटेज देखकर दोनों बदमाशों को पहचान कर पकड़ा। पुलिस ने उनके पास से चोरी की गई पूरी रकम भी बरामद कर ली है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
डीसीपी (नॉर्थ) राशि डूडी डोगरा ने बताया कि आरोपियों के नाम रोहिताश कुम्हार (25) और रोहिताश सिंह (25) हैं। रोहिताश कुम्हार पहले बैंक में काम करता था और उसे ATM के बारे में पूरी जानकारी थी। उसने नौकरी छोड़ने के बाद अपने दोस्त रोहिताश सिंह को इस चोरी में साथ देने के लिए बुलाया।
दोनों बदमाशों ने पहचान छिपाने के लिए हेलमेट पहना हुआ था। 10 जून की रात को उन्होंने बैंक ऑफ इंडिया के ATM में जाकर कैश बॉक्स खोलकर 15 लाख 19 हजार रुपए चोरी कर लिए।
चोरी का पता चलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर CCTV फुटेज की जांच की। फुटेज के आधार पर पुलिस ने 200 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले और एक बदमाश की पहचान की। इसके बाद अलवर में दबिश देकर रोहिताश कुम्हार को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 10 लाख रुपए बरामद किए गए। पूछताछ में उसके साथी रोहिताश सिंह का पता चला और उसे हरियाणा में पकड़कर उसके पास से बाकी 5.19 लाख रुपए बरामद किए गए।