जयपुर में रविवार रात को एक अगरबत्ती फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। विश्वकर्मा थाना पुलिस ने 20 दमकल की मदद से आग पर काबू पाया। इस आग में फैक्ट्री में रखा लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया। पुलिस का मानना है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी।
विश्वकर्मा के असिस्टेंट फायर ऑफिसर भंवर सिंह हाडा ने बताया कि रोड नंबर-17 विश्वकर्मा में एरोमेटिक इंडस्ट्रीज नाम की अगरबत्ती फैक्ट्री है। रविवार की छुट्टी के कारण फैक्ट्री में मजदूर नहीं थे। फैक्ट्री में सिर्फ सुरक्षा गार्ड कैलाश शर्मा और दो अन्य लोग मौजूद थे। रात करीब 7:30 बजे फैक्ट्री की सबसे ऊपरी मंजिल में अचानक आग लग गई, जो जल्दी ही फैल गई।
आग और धुएं को देख स्थानीय लोगों में डर फैल गया। फैक्ट्री में मौजूद लोगों ने बाहर भागकर अपनी जान बचाई। विश्वकर्मा थाना पुलिस ने तुरंत फायर स्टेशन को सूचित किया और आग बुझाने के लिए दमकल बुलाई। दो घंटे की मशक्कत के बाद 20 दमकलों ने आग पर काबू पाया। पुलिस की जांच में प्रथम दृष्टया यह पाया गया है कि आग तीसरी मंजिल पर शॉर्ट सर्किट से लगी।