Breaking News

किसान सम्मान निधि के नाम पर स्कैम: ऐसे पहचानें फेक ऐप, वेबसाइट और लिंक, ठगी के बाद शुरुआती 30 मिनट अहम

हाल ही में जोधपुर के खेड़ापा में एक युवक के वॉट्सऐप पर प्रधानमंत्री किसान ऐप से जुड़ा एक मैसेज आया। इसमें एक लिंक भी था। जैसे ही युवक ने इस लिंक पर क्लिक किया, उसका मोबाइल हैक हो गया और उसके बैंक अकाउंट से 2.75 लाख रुपये कट गए। युवक ने तुरंत पुलिस को शिकायत दी और पुलिस ने जल्दी कार्रवाई कर बैंक अकाउंट को फ्रीज कर दिया, जिससे 1.57 लाख रुपये वापस मिल गए।

एक और मामला जोधपुर के शेरगढ़ से सामने आया, जहां किसान सम्मान निधि से जुड़े एक मैसेज पर क्लिक करने से युवक के अकाउंट से 41,200 रुपये गायब हो गए। पुलिस ने तेजी से काम करते हुए पैसे वापस दिलवाए।

राजस्थान में पिछले कुछ सालों में साइबर ठगी के मामलों में इजाफा हुआ है। इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर के अनुसार, पिछले 3 सालों में 165 करोड़ रुपये की ठगी हुई, जिसमें से पुलिस ने 61 करोड़ रुपये फ्रीज कर दिए और 9 करोड़ रुपये पीड़ितों को वापस दिलवाए।

कैसे पहचानें फेक ऐप्स, वेबसाइट्स और लिंक?

1. साइबर ठग कैसे लोगों को फंसाते हैं?

साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट राहुल मिश्रा बताते हैं कि हैकर्स तब ही आपका फोन हैक कर सकते हैं, जब आप कोई गलती करते हैं। वे लिंक भेजते हैं जिसमें सरकारी योजना का लाभ, भारी डिस्काउंट, लोन या पैसे कमाने का लालच दिया जाता है। लिंक पर क्लिक करने से फर्जी वेबसाइट खुलती है या ऐप डाउनलोड करने को कहा जाता है। इन वेबसाइट्स या ऐप्स को असली जैसा दिखाया जाता है, लेकिन ये धोखा होती हैं।

2. कैसे पता करें कि वेबसाइट असली है या नकली?

फेक वेबसाइट्स को पहचानने के लिए उनकी ऑथेंटिसिटी जांचें। किसी भी वेबसाइट पर अपनी जानकारी देने से पहले उसकी विश्वसनीयता की पुष्टि करें। अगर वेबसाइट संदिग्ध लगे तो उस पर अपनी जानकारी न डालें।

3. अगर फेक वेबसाइट पर चले जाएं तो क्या करें?

संदिग्ध वेबसाइट पर अपनी फाइनेंशियल जानकारी, सोशल मीडिया पासवर्ड या अन्य संवेदनशील डिटेल्स न डालें। गूगल के सिक्योर ब्राउजिंग पर फेक वेबसाइट्स की रिपोर्ट करें।

4. फेक ऐप्स क्या होते हैं?

फेक ऐप्स दिखने में असली लगते हैं, लेकिन ये ज्यादा परमिशन मांगते हैं, जिससे हैकर्स आपके डेटा तक पहुंच जाते हैं। इनका इस्तेमाल आपके अकाउंट से पैसे निकालने या आइडेंटिटी चोरी के लिए होता है।

5. फेक लिंक की पहचान कैसे करें?

अगर किसी लिंक के अंत में .apk, .exe, .pif जैसे कीवर्ड हैं तो उस पर क्लिक न करें। इसके अलावा ऐनीडेस्क, टीमव्यूअर जैसे ऐप्स को संदिग्ध लिंक के जरिए न डाउनलोड करें, क्योंकि इससे आपका डिवाइस हैक हो सकता है।

6. साइबर ठगी होने पर पैसे कैसे वापस हो सकते हैं?

अगर आप साइबर ठगी का शिकार होते हैं तो तुरंत साइबर सेल या 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं। अगर शिकायत 30 मिनट के भीतर की जाती है, तो पैसे वापस मिलने की संभावना ज्यादा होती है क्योंकि पुलिस अकाउंट फ्रीज कर देती है।

About admin

Check Also

मध्य प्रदेश का बजट कर्ज में डूबा, हर व्यक्ति पर 60,000 रुपये का बोझ

मध्य प्रदेश सरकार ने 2025-26 का बजट पेश किया, जो अब तक का सबसे बड़ा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Channel 009
help Chat?