बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच में रविवार रात दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान शुरू हुई हिंसा ने सोमवार सुबह और भी गंभीर रूप ले लिया। महाराजगंज इलाके में लाठी-डंडों और हथियारों से लैस दंगाइयों की भीड़ सड़कों पर उतर आई। इस भीड़ ने चार घंटे तक जमकर तबाही मचाई, दुकानों और अस्पतालों में आग लगा दी और बाइक शोरूम में नई बाइकों को फूंक डाला।
मुख्य घटनाएँ:
- रविवार की झड़प: दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो गुटों के बीच झड़प हुई, जिसमें पथराव और फायरिंग भी हुई। इस फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई, जिसके बाद हिंसा भड़क उठी।
- सोमवार को बढ़ा तनाव: सोमवार सुबह फिर से हिंसा शुरू हो गई। लोगों ने लाठी-डंडों के साथ सड़कों पर उतरकर दुकानों, गाड़ियों और अस्पतालों को निशाना बनाया।
- इंटरनेट बंद: प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रभावित इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी।
- मीडिया पर हमला: दंगाइयों ने मीडिया कर्मियों पर भी हमला किया। एनडीटीवी की टीम पर पथराव किया गया और कैमरा तोड़ने की कोशिश की गई।
- पुलिस की कार्रवाई: सीएम योगी आदित्यनाथ ने हालात संभालने के लिए ADG कानून व्यवस्था और STF चीफ अमिताभ यश को बहराइच भेजा। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया।
स्थिति नियंत्रण में लाने की कोशिशें:
दंगाई लगातार दुकानों और गाड़ियों को फूंकते रहे। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद रहीं, लेकिन भीड़ के हिंसक रवैये से स्थिति और गंभीर होती गई।