Panchayat 4 Release Date: पंचायत सीजन 4 को लेकर फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। फैंस का लंबा इंतजार अब खत्म होने वाला है, क्योंकि मेकर्स ने इसे कंफर्म कर दिया है।
पंचायत 4 की शूटिंग की तैयारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वेब सीरीज पंचायत सीजन 4 की शूटिंग 25 अक्टूबर, 2024 से शुरू हो जाएगी। इसकी कहानी पूरी तरह से लिखी जा चुकी है और मेकर्स ने इस पर मुहर लगा दी है। फैंस के लिए यह एक अच्छी खबर है जो लंबे समय से इस सीजन का इंतजार कर रहे थे।
पिछले सीजन की जानकारी
- पहला सीजन: अप्रैल 2020
- दूसरा सीजन: मई 2022
- तीसरा सीजन: 28 मई 2024
पंचायत 4 की रिलीज
संभावना है कि ‘पंचायत सीजन 4’ साल 2026 में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा।
कहानी और कलाकार
पंचायत वेब सीरीज एक कॉमेडी-ड्रामा है, जिसमें जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, चंदन रॉय और फैसल मलिक जैसे दिग्गज कलाकार नजर आते हैं। इसकी कहानी अभिषेक त्रिपाठी (जितेंद्र कुमार) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक इंजीनियर होते हुए भी नौकरी की कमी के चलते उत्तर प्रदेश के एक गांव फुलेरा में पंचायत सचिव के पद पर काम करता है।
डायरेक्टर
इस वेब सीरीज के सभी सीजन को दीपक कुमार मिश्रा ने डायरेक्ट किया है, और चौथा सीजन भी उन्हीं के निर्देशन में बनेगा।