अमृतसर। थाना रमदास पुलिस ने बैंक लूटने की योजना बना रहे छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम शेरा, राजन, राजा (गांव कुरालिया निवासी) और विशाल, राहुल (गांव सराएं निवासी) व गुरप्रीत सिंह (डेरा बाबा नानक निवासी) हैं। पुलिस ने इनके पास से तेजधार हथियार और खिलौना पिस्तौल भी बरामद की है। ये सभी पहले भी लूटपाट की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं और मिलकर एक गैंग बनाया हुआ है।
सब इंस्पेक्टर गुरइकबाल सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ये आरोपी शहर और आसपास के गांवों में लोगों, खासकर महिलाओं, से लूटपाट करते हैं। अब उन्होंने गग्गोमहल गांव स्थित एचडीएफसी बैंक को लूटने की योजना बनाई थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने ट्रैप लगाकर इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से हथियार भी बरामद किए। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि उनकी अन्य वारदातों का पता लगाया जा सके।