सार: दमोह के लिधौरा गांव में देवी विसर्जन के दौरान रास्ते को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया, जो बाद में पथराव में बदल गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया और आठ थानों का पुलिस बल तैनात किया गया। एक गुट के 13 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।
विस्तार: दमोह जिले के मगरोन थाना क्षेत्र के लिधौरा गांव में 14 अक्टूबर की रात देवी विसर्जन के दौरान रास्ते को लेकर सचेंद्र पटेल और ठाकुर गुट के बीच विवाद हो गया। पहले तो कहा-सुनी हुई, लेकिन बाद में यह विवाद बढ़कर पथराव में बदल गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया।
मंगलवार रात फिर से दोनों गुटों में तनाव बढ़ा और दोबारा पथराव हुआ। पुलिस ने इस घटना के बाद गांव में शांति बनाए रखने के लिए आठ थानों का पुलिस बल तैनात किया है। सचेंद्र पटेल की शिकायत पर नारायण ठाकुर और उसके परिवार के 13 लोगों पर बलवे का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने पूरी रात गांव में गश्त की और अब भी गांव में पुलिस तैनात है ताकि दोबारा कोई विवाद न हो।