Related Articles
नई दिल्ली • 21 अक्टूबर 2024
दिल्ली के रोहिणी में हुए बम धमाके के बाद एक नया खुलासा हुआ है। पुलिस का दावा है कि इस धमाके में खालिस्तानी आतंकियों का हाथ हो सकता है। पाकिस्तान से चलने वाले टेलीग्राम चैनलों पर इस मामले से जुड़ी जानकारी साझा की गई है।
टेलीग्राम चैनल ‘जस्टिस लीग इंडिया’ पर धमाके की सीसीटीवी फुटेज डाली गई थी, जिसे बाद में पाकिस्तान के कई चैनलों पर फैलाया गया। दिल्ली पुलिस ने टेलीग्राम को पत्र लिखकर इस चैनल की जानकारी मांगी है। रोहिणी में सीआरपीएफ स्कूल के बाहर हुए इस धमाके में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन धमाके की आवाज दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी और आसपास धुआं फैल गया।
पुलिस ने एनआईए समेत अन्य केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में देसी बम के इस्तेमाल की आशंका जताई जा रही है। पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि उन्हें सुबह 7:47 बजे धमाके की सूचना मिली थी। धमाके से स्कूल की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है और वहां एक गड्ढा भी बना है।
फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर सफेद पाउडर और कुछ तारनुमा चीजें बरामद की हैं। सुरक्षा एजेंसियां इस धमाके को लेकर पूरी तरह अलर्ट हैं, क्योंकि यह दिल्ली में 13 साल बाद हुआ है।
सीआरपीएफ स्कूल में सुरक्षा बलों के अधिकारियों के बच्चे पढ़ते हैं, और धमाके के समय वहां 20 लोग सुरक्षित थे। धमाके के आसपास एक पूड़ी-सब्जी की दुकान थी, जहां लोग मौजूद थे। पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और अन्य स्थानों पर भी अलर्ट जारी किया है।