Related Articles
सार
श्रीनगर में 27 अक्तूबर को अमर उजाला मेधावी छात्र सम्मान समारोह आयोजित होगा, जिसमें उप राज्यपाल मनोज सिन्हा 10वीं के 172 और 12वीं के 155 मेधावी छात्रों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे।
विस्तार
2023 में सफल आयोजन के बाद अमर उजाला का मेधावी छात्र सम्मान समारोह दूसरी बार श्रीनगर में 27 अक्तूबर को आयोजित किया जा रहा है। यह समारोह शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कश्मीर के शालीमार कन्वेंशनल सेंटर में होगा। इस कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड के 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।
श्रीनगर सहित कश्मीर संभाग के दस जिलों – बारामुला, बांदीपोरा, कुपवाड़ा, बडगाम, गांदरबल, शोपियां, पुलवामा, कुलगाम और अनंतनाग के मेधावी छात्र इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। समारोह में छात्रों के माता-पिता भी मौजूद रहेंगे, जो उप राज्यपाल से सम्मान पाकर गर्व महसूस करेंगे।
अमर उजाला पिछले 12 सालों से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में मेधावी छात्रों का सम्मान कर रहा है। इस कार्यक्रम में सहयोगी हैं वी ब्रांड मस्टर्ड ऑयल, अरनी विश्वविद्यालय, फोर्टोफिनो और जम्मू-कश्मीर बैंक। कार्यक्रम सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा, जिसमें प्रमुख सचिव सुरेश कुमार गुप्ता, स्कॉस्ट कश्मीर के कुलपति नजीर अहमद गनाई और केंद्रीय विश्वविद्यालय कश्मीर के कुलपति ए रविंद्र नाथ शामिल होंगे।