Related Articles
श्रीनगर
गुलमर्ग में आतंकी हमले के बाद सेना ने शुक्रवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सभी रास्तों को सील कर इलाके में हेलिकॉप्टर और ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। सेना और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।
हमला और सेना का सर्च ऑपरेशन
गुरुवार रात गुलमर्ग से 6 किलोमीटर दूर बूटापथरी में आतंकियों ने सेना के काफिले पर हमला किया। इस हमले में दो सैनिक और दो पोर्टरों की जान चली गई, जबकि एक सैनिक और एक पोर्टर घायल हो गए। आतंकी नागिन पोस्ट की तरफ जा रहे सैन्य वाहन को निशाना बना रहे थे। हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार, कुछ आतंकियों ने गर्मियों में इस क्षेत्र में घुसपैठ की थी और ऊंचाई वाले इलाकों में छिपे हुए हैं।
गुलमर्ग गंडोला सेवा अस्थायी रूप से बंद
सर्च ऑपरेशन के चलते सुरक्षा के मद्देनजर कुछ समय के लिए गंडोला सेवा बंद कर दी गई थी, जिसे बाद में फिर से चालू कर दिया गया। गुलमर्ग गंडोला दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची और लंबी केबल कार सेवा है, जो पर्यटकों को 13,976 फुट की ऊंचाई पर स्थित अफरवत चोटी तक ले जाती है।