भिंड, मध्य प्रदेश: यहां दो सरकारी विभागों के बीच तीन करोड़ के बिजली बिल को लेकर अनोखी तकरार सामने आई है। बिजली बिल न चुकाने पर बिजली विभाग ने नगर पालिका की बिजली सप्लाई काट दी, जिससे गुस्साए नगरपालिका ने बिजली विभाग के सीनियर अधिकारी के ऑफिस के सामने कचरा फेंक दिया।
तीन करोड़ का बिजली बिल बकाया
भिंड जिले में नगर पालिका का तीन करोड़ रुपए का बिजली बिल बाकी था। बिल न चुकाने पर बिजली विभाग ने शुक्रवार को नगरपालिका का कनेक्शन काट दिया, जिससे नगर पालिका का काम ठप हो गया। नगरपालिका अधिकारियों ने जब बिल माफ करने की बात की तो बिजली विभाग ने बिना भुगतान के सप्लाई देने से इनकार कर दिया।
विरोध में कचरे की गाड़ियां दफ्तर के बाहर
बिजली सप्लाई बहाल न होने पर नाराज नगरपालिका कर्मचारियों ने गाड़ियों में भरा कचरा बिजली विभाग के ऑफिस के बाहर फेंकवा दिया। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें कचरा फेंकते हुए लोग और विरोध करते बिजली विभाग के कर्मचारी नजर आ रहे हैं।
कर्मचारियों का धरना
बिजली विभाग के कर्मचारियों ने इस हरकत का विरोध करते हुए वहीं धरना शुरू कर दिया। वीडियो में पुलिस भी मौजूद है लेकिन दोनों विभागों के विवाद में उसने कोई दखल नहीं दिया।