दिल्ली में एक बिजनेसमैन के घर के बाहर फायरिंग की घटना ने पुलिस को अलर्ट कर दिया। जानकारी के अनुसार, यह हमला लॉरेंस बिश्नोई गैंग के विरोधी बम्भीहा गैंग ने किया। शनिवार को दिल्ली के रानी बाग इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने घर के बाहर 6-7 राउंड फायरिंग की और घटनास्थल पर बम्भीहा गैंग के नाम की पर्ची छोड़कर भाग गए। पुलिस अब इस मामले की छानबीन कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
फायरिंग का कारण अभी स्पष्ट नहीं
पुलिस ने बताया कि अब तक एक्सटॉर्शन की कोई कॉल नहीं आई है। इस घटना के पीछे क्या कारण है, इसकी जांच जारी है।
बाबा सिद्दीकी की हत्या
मुंबई में हाल ही में हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या का मामला भी सुर्खियों में है, जहां दशहरे की शाम उनके बेटे के ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है।
जहांगीरपुरी में फायरिंग
पिछले हफ्ते दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में भी दो गुटों के बीच 10 राउंड फायरिंग हुई थी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए थे।