Related Articles
सार
दिल्ली-एनसीआर में दिवाली की रात अग्निशमन विभाग के 3200 कर्मचारी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। दिल्ली अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि पटाखों पर बैन के कारण आग की घटनाएं कम होने की उम्मीद है।
विस्तार
दिवाली पर दिल्ली के सभी अग्निशमन अधिकारी और कर्मचारी अलर्ट पर रहेंगे। सुरक्षा के तहत भीड़भाड़ वाले इलाकों में पहले से ही दमकल गाड़ियां तैनात की जा चुकी हैं। 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। रात 5 बजे से आधी रात तक 23 प्रमुख स्थानों पर दमकल गाड़ियां तैनात रहेंगी। इन जगहों का चयन पिछले वर्षों के कॉल रिकॉर्ड के आधार पर किया गया है, जहां आग लगने की संभावना ज्यादा होती है। 1 नवंबर को 9 जगहों पर मोटरसाइकिल यूनिट और 7 जगहों पर क्विक रिस्पांस टीम भी तैनात रहेगी।
विशेष निगरानी वाले क्षेत्र
तिलक नगर, लाजपत नगर, लाहौरी गेट, नांगलोई, साउथ एक्स, सोनिया विहार, महरौली, अलीपुर, रानी बाग, गांधी नगर, महिपालपुर, मुंडका, आजाद मार्केट, कनॉट प्लेस, लक्ष्मी नगर, जनकपुरी, शाहदरा आदि जगहों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।
शॉर्ट सर्किट से बढ़ती हैं घटनाएं
अग्निशमन अधिकारियों का कहना है कि दिवाली पर पटाखों से आग की घटनाएं कम होती हैं, जबकि शॉर्ट सर्किट से आग लगने के ज्यादा कॉल आते हैं। पिछले साल दिवाली पर 208, 2022 में 201, 2021 में 152 आग की कॉल प्राप्त हुई थीं।