सारांश त्योहारों पर फ्लाइट के टिकट आम दिनों से पांच से सात गुना महंगे हो जाते हैं। आमतौर पर मुंबई से लखनऊ की फ्लाइट का टिकट पांच से छह हजार रुपये में मिलता है, लेकिन दीपावली के कारण यह काफी महंगा हो गया है।
विस्तार से दीपावली मनाने के लिए मुंबई से लखनऊ आने के लिए अलीगंज निवासी एक व्यक्ति ने 30 अक्तूबर के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट का टिकट 61,115 रुपये में बुक किया है। वह हैदराबाद और दिल्ली के रास्ते से लखनऊ पहुंचेंगे।
त्योहार के कारण फ्लाइट के टिकटों की कीमतें बढ़ गई हैं। शनिवार को मुंबई से लखनऊ की सीधी फ्लाइट का टिकट 26,000 रुपये में बिका। एयरवॉक ट्रेवल एजेंसी के मालिक आतिफ ने बताया कि एक यात्री ने 61,115 रुपये में टिकट बुक किया है। यात्री एयर इंडिया और विस्तारा की कनेक्टिंग फ्लाइट्स से मुंबई से लखनऊ पहुंचेंगे, जिसमें हैदराबाद और दिल्ली में ठहराव मिलेगा। ठहराव के दौरान यात्री अपने दफ्तर का काम भी निपटाएंगे और परिजनों से भी मिलेंगे।
दीपावली के दिन टिकटों की कीमत घटी दीपावली के दिन 31 अक्तूबर को यात्रा करने वालों को कम कीमत पर टिकट मिल रहे हैं। जो टिकट अभी 20 से 25 हजार रुपये में बिक रहे हैं, वे दीपावली के दिन 12 से 17 हजार रुपये में मिल रहे हैं।
आम दिनों में टिकट का दाम आम दिनों में मुंबई से लखनऊ की फ्लाइट का टिकट पांच से छह हजार रुपये में मिल जाता है, लेकिन त्योहारों पर यह कीमत पांच से सात गुना बढ़ जाती है। दिल्ली से लखनऊ के टिकट की भी यही स्थिति है, जो आम दिनों में तीन से चार हजार रुपये में होता है और त्योहारों पर 15 हजार तक पहुंच जाता है।