Related Articles
अल्मोड़ा। दिल्ली रूट पर रोडवेज की नई बीएस-6 मॉडल बस का संचालन शुरू हो गया है। पहले दिन अल्मोड़ा स्टेशन से इस बस में 15 यात्री रवाना हुए। नई बस के चलने से यात्रियों ने राहत महसूस की।
अल्मोड़ा रोडवेज डिपो में बीएस-6 मॉडल की दो नई बसें आई हैं। मंगलवार सुबह धनतेरस के अवसर पर नई बस को चितई के ग्वल देवता मंदिर ले जाकर पूजा की गई, और शाम को बस दिल्ली के लिए रवाना हुई। बस में सवार यात्री मोहन जोशी ने कहा कि नई बस चलने से सफर आसान हो गया है, वहीं संगीता कुमारी ने बताया कि दिल्ली रूट पर अब यात्रा में कोई परेशानी नहीं होगी।
रोडवेज के सहायक महाप्रबंधक विजय तिवारी ने आश्वासन दिया कि दिवाली पर यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होगी और जल्द ही दूसरी बीएस-6 बस भी इसी रूट पर चलाई जाएगी।
दिल्ली रूट पर दो अतिरिक्त बसें
दिवाली नजदीक होने के कारण दिल्ली रूट पर यात्रियों की संख्या बढ़ गई है। मंगलवार को भीड़ को देखते हुए दो अतिरिक्त बसों का संचालन किया गया, जिससे यात्रियों को काफी राहत मिली। रोडवेज स्टेशन प्रभारी मोहन राम ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर और भी अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी।