Related Articles
ऋषिकेश – त्योहार की आड़ में रानीपोखरी के शांति नगर में पेड़ तस्करों ने फिर से पुरानी आम के पेड़ों पर आरी चला दी। 20 अक्तूबर की रात 40 से अधिक तस्करों ने एक ही रात में 96 आम के पेड़ काट दिए थे। अब नौ दिनों के भीतर रानीपोखरी चौक के पास आम के आठ और पेड़ काट दिए गए हैं।
रानीपोखरी चौक के पास लगभग 50 साल पुराना आम का बगीचा है, जहां पहले भी पेड़ों को काटा गया था। रेंजर एनएल डोभाल ने बताया कि आम के पेड़ काटे जाने की घटना उद्यान विभाग से संबंधित है, इसलिए कार्रवाई का जिम्मा उन्हीं का है। उद्यान विभाग के मुख्य अधिकारी एमपी सिंह ने कहा कि आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
संयुक्त जांच टीम की रिपोर्ट 20 अक्तूबर को तस्करों द्वारा आम के 96 पेड़ काटे जाने के मामले पर डीएम ने वन विभाग, उद्यान विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीम बनाकर जांच रिपोर्ट मांगी थी, जो अब तैयार कर प्रशासन को सौंप दी गई है।
डोईवाला में लीची के पेड़ों पर खतरा डोईवाला में भी लीची के बगीचे को काटने की तैयारी की जा रही है। प्रभारी वन अधिकारी गणेश उनियाल ने कहा कि उनकी टीम इस क्षेत्र में अलर्ट है और पेड़ काटने की कोशिश पर तुरंत कार्रवाई होगी।
रानीपोखरी की हरियाली पर भू माफिया की नजर रानीपोखरी और आसपास का इलाका अपनी हरी-भरी हरियाली और बागों के लिए प्रसिद्ध है। जमीन की ऊंची कीमत के चलते यहां के आम और लीची के पेड़ों को काटकर प्लाटिंग की जा रही है। अगर यही हाल रहा, तो इस क्षेत्र के मशहूर आम और लीची के बागों की पहचान खो जाएगी।