Related Articles
जोधपुर – दिवाली से पहले जोधपुर के लोगों को एक नया पर्यटन स्थल मिलने जा रहा है। जोधपुर से लगभग 18 किलोमीटर दूर, करीब साढ़े चार करोड़ रुपए की लागत से बने अमृत सरोवर पार्क में मंगलवार से नौकायन की सुविधा शुरू हो गई है। इसका उद्घाटन राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, भोपालगढ़ विधायक गीता बरवड़ और अन्य जनप्रतिनिधियों ने किया।
राज्यसभा सांसद गहलोत ने कहा कि इस पार्क को और भी बेहतर बनाने के लिए बजट की कोई कमी नहीं होगी और जोधपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) का भी सहयोग लिया जाएगा। इसे एक नए पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है।
पार्क में मिलेंगी ये सुविधाएं
अमृत सरोवर में जॉगिंग ट्रैक, थीम पार्क, मेला स्पेस, ओपन थिएटर, योगा एरिया, अरबन हाट, बर्ड्स फीडिंग एरिया, पौधारोपण क्षेत्र, वॉटर ब्रिज, लाइट पोल, दुकानें और फूड स्टॉल भी होंगे। इसके साथ ही सेल्फी पॉइंट और फाउंटेन की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।