Dantewada News: दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद 10 मरीजों की आंखों में संक्रमण पाया गया है। 22 अक्टूबर को यहां 20 लोगों का ऑपरेशन किया गया था। अब इस संक्रमण को रोकने के लिए एम्स हैदराबाद, सूरत और नागपुर के विशेषज्ञ डॉक्टर शुक्रवार को आंबेडकर अस्पताल में मरीजों का इलाज करेंगे।
विशेषज्ञ टीम का निरीक्षण:
ऑल इंडिया ऑप्थेलमोलॉजी सोसाइटी की टीम में एम्स हैदराबाद के डॉ. अरविंद मोरया, सूरत के डॉ. उदय आर गाजीवाला और नागपुर के डॉ. प्रशांत केशव बावनकुले शामिल हैं। ये डॉक्टर मरीजों के संक्रमण की स्थिति और इलाज के बेहतर उपायों पर काम करेंगे।
संक्रमण के मामले बढ़े:
आंबेडकर अस्पताल में दंतेवाड़ा से 4 और मरीजों को लाया गया है, जिससे संक्रमित मरीजों की संख्या 16 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी सीएमएचओ को मोतियाबिंद सर्जरी के दौरान सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए हैं।
सावधानियां और प्रोटोकॉल:
पत्र में कहा गया है कि एक नेत्र सर्जन एक शिफ्ट में 20 से अधिक ऑपरेशन नहीं कर सकता। सर्जरी की क्वालिटी और प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन होना चाहिए। जिला अस्पतालों में ही सर्जरी की जाएगी, ताकि संक्रमण को रोका जा सके। मरीजों का समय-समय पर फॉलो-अप भी किया जाएगा ताकि संक्रमण के मामले तुरंत इलाज किए जा सकें।
डॉ. निधि पांडेय, एचओडी नेत्र रोग, आंबेडकर अस्पताल ने कहा:
“हम मरीजों की आंखों के संक्रमण को दूर करने के लिए बेहतर से बेहतर इलाज कर रहे हैं। विशेषज्ञों की टीम से हमें इलाज में और सुधार के तरीके सीखने का मौका मिलेगा।”