Related Articles
सार:
आज उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर विस्तारा की बैंगलुरू-उदयपुर फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके चलते यात्रियों में हड़कंप मच गया। सुरक्षा जांच के कारण फ्लाइट को ढाई घंटे की देरी से रवाना होना पड़ा।
विस्तार:
रविवार को उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर विस्तारा की बैंगलुरू-उदयपुर फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह पिछले चार दिनों में किसी फ्लाइट को मिली तीसरी धमकी थी। जब फ्लाइट दोपहर 1:20 बजे उदयपुर में लैंड हुई, तो क्रू मेंबर्स ने यात्रियों को सूचित किया कि फ्लाइट को बम की धमकी मिली है। इसके बाद यात्रियों को तुरंत अपना सामान छोड़कर सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा गया।
क्रू मेंबर्स की घोषणा सुनकर यात्री तुरंत अपने सामान छोड़कर भाग गए। डबोक थानाधिकारी चंद्रशेखर किलानिया ने बताया कि पुलिस को सोशल मीडिया के जरिए इस धमकी की जानकारी मिली। पुलिस और एयरपोर्ट सुरक्षा ने मेटल डिटेक्टर और डॉग स्क्वॉड की मदद से फ्लाइट और यात्रियों के सामान की पूरी जांच की, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
इस धमकी के कारण फ्लाइट को आमतौर पर सुबह 11:20 बजे रवाना होना था, लेकिन सुरक्षा जांच में ढाई घंटे लगने के कारण यह शाम 4:20 बजे बैंगलुरू के लिए रवाना हो सकी।
हाल ही में 24 और 25 अक्टूबर को भी एलायंस एयर और इंडिगो की फ्लाइट्स को इसी तरह की धमकियाँ मिली थीं, लेकिन उन में भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इन घटनाओं के बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने सुरक्षा को और कड़ा कर दिया है, जिससे यात्रियों में डर का माहौल बन गया है।