सार:
राजस्थान के झुंझुनूं जिले में एक सीआरपीएफ जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह दिवाली की छुट्टी पर अपने घर आ रहा था जब यह हादसा हुआ।
विस्तार:
दीपावली के अवसर पर अपने परिवार से मिलने आ रहे सीआरपीएफ जवान की सड़क पर एक ट्रक से टकराकर मौत हो गई। यह घटना झुंझुनूं जिले के पिलानी में गुरुवार शाम को हुई।
मृतक जवान का नाम रामकिशन है, जो 40 साल के थे और सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर-2 में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। उनके बहनोई जसवीर सिंह ने पिलानी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि रामकिशन 31 अक्टूबर को छुट्टी लेकर घर लौट रहे थे। शाम 7:15 बजे, जब वह डूलानिया पीपली के बीच फौजी धर्म कांटा के पास पहुंचे, तब उन्होंने देखा कि एक ट्रक सड़क के बीच खड़ा था। ट्रक ड्राइवर ने लापरवाही से ट्रक को खड़ा कर रखा था, और ट्रक के पीछे न तो कोई रिफलेक्टर पट्टी थी और न ही इंडीकेटर जल रहा था, जिससे ट्रक दिखाई नहीं दिया।
रामकिशन की बाइक ट्रक से टकरा गई। किसी राहगीर ने इस हादसे की सूचना परिवार को दी, जिसके बाद उन्हें पिलानी के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
रामकिशन का शव अस्पताल में रखवाया गया, और बाद में परिजनों को सौंप दिया गया। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव पिलानी के दोबड़ा में सैन्य सम्मान के साथ किया गया।