देहरादून – उत्तराखंड में पहली बार योग नीति बनाई जा रही है, जिसके तहत योग केंद्र खोलने पर सरकार प्रोत्साहन राशि देगी।
विस्तार:
उत्तराखंड में योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार पहली बार योग नीति लेकर आ रही है। इस नीति के तहत, योग केंद्र खोलने पर सरकार 20 लाख रुपये तक की प्रोत्साहन राशि देगी। साथ ही, केंद्र सरकार के योग सर्टिफिकेशन बोर्ड से योग कोर्स करने वालों की फीस भी वापस की जाएगी।
पिछले वर्ष प्रदेश सरकार ने आयुष नीति को मंजूरी दी थी, अब योग नीति पर भी काम चल रहा है। 12 से 15 दिसंबर के बीच उत्तराखंड में अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेद सम्मेलन होने जा रहा है। इसके पहले योग नीति को कैबिनेट में मंजूरी के लिए रखा जाएगा। नीति में योग केंद्रों को बढ़ावा देने और योग कोर्स की फीस प्रतिपूर्ति का प्रावधान है।