सारांश
राजस्थान में उपचुनाव के करीब आते ही भाजपा और कांग्रेस के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। दौसा में मंत्री किरोड़ी मीना ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी।
विस्तार
दौसा: राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में सियासी गर्मी बढ़ गई है। सोमवार को दौसा में प्रचार के दौरान मंत्री किरोड़ी मीना ने कांग्रेस नेता गोविंदसिंह डोटासरा के “साढू” वाले बयान पर पलटवार किया। मीना ने कहा कि जिस दिन पीसीसी चीफ के “कबाड़े” खुलेंगे, वे सारा साढूपणा भूल जाएंगे। मीना ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि वे नॉन इश्यू की बात करते हैं, जबकि युवाओं के भविष्य की आवाज उठाना गलत नहीं है।
डोटासरा का बयान
गोविंदसिंह डोटासरा ने 15 सितंबर को बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में एक किसान महासम्मेलन में भाजपा नेता किरोड़ी मीना पर तंज कसते हुए कहा था कि वे ढाई महीने से इस्तीफा लेकर घूम रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि किरोड़ी और वे दोनों “साढू” बन गए हैं, क्योंकि दोनों ही राजस्थान सरकार को बदलना चाहते हैं। इसके बाद डोटासरा ने दौसा की सभा में फिर से किरोड़ी को “साढू” कहा था।