दौसा: मानपुर थाना क्षेत्र के घूमना के माधोसागर बांध के पास कालाखो अंबाड़ी-कडी कोठी सड़क पर तीन बाइकों के बीच भिड़ंत में मासूम भाई-बहन की मौत हो गई। इस हादसे में 7 लोग घायल भी हुए हैं।
घटना के बाद एंबुलेंस द्वारा सभी घायलों को गीजगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
पुलिस ने घटना स्थल का दौरा किया। हादसे में मृतक भाई वंश (1 साल) और बहन भूमिका (3 साल) थे। अन्य घायल लोगों में पायल, मनीष, वीरेंद्र, आकाश, रामकेश, गुड्डी, और सत्येंद्र शामिल हैं।
गांववालों के अनुसार, वंश और भूमिका अपने चाचा आकाश और मां मनीषा के साथ मामा के घर खवारावजी जा रहे थे। वे घर से सिर्फ दो किलोमीटर दूर थे जब उनकी बाइकों की भिड़ंत हुई। इस दुर्घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।