Related Articles
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में बीए एलएलबी की एक छात्रा ने इतिहास के प्रोफेसर पर उसे बार-बार फेल करने का गंभीर आरोप लगाया है। छात्रा अवंतिका गौड़ का कहना है कि पिछले तीन साल से उसे इतिहास के एक ही पेपर में फेल किया जा रहा है, जिससे वह सेमेस्टर दो से आगे नहीं बढ़ पा रही है। अवंतिका का आरोप है कि प्रोफेसर एहतेशाम उससे ठीक से बात नहीं करते और उसे जानबूझकर फेल कर रहे हैं।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के गेट पर धरने पर बैठी अवंतिका ने बताया कि उसने इस मुद्दे पर प्रोफेसर से बात करने की कोशिश की, लेकिन उसे डांटकर भगा दिया गया। इसके चलते उसने यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ धरना देने का फैसला किया।
छात्रा के समर्थन में मौजूद अखिल कौशल ने भी आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय में हिन्दू छात्रों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। मामले की जानकारी मिलने पर एएमयू के प्रॉक्टर प्रोफेसर एम वसीम ने मौके पर पहुंचकर छात्रा को आश्वासन दिया कि उसकी कॉपी किसी अन्य प्रोफेसर से चेक कराई जाएगी। उन्होंने बाहरी शिक्षक से भी जांच कराने का विकल्प सुझाया।
अखिल कौशल ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है और कहा है कि विश्वविद्यालय प्रशासन को सभी छात्रों के साथ समानता का व्यवहार करना चाहिए।