छठ पर्व के दौरान मऊ में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने और जाम की समस्या से बचने के लिए मऊ यातायात पुलिस ने शहर के रूट्स में बदलाव किया है। यदि आप आज मऊ शहर आ रहे हैं, तो यह जरूरी है कि आप रूट डाइवर्जन की जानकारी पहले से ले लें, ताकि आपको किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
मऊ पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने बताया कि 7 नवंबर दोपहर 2 बजे से लेकर 8 नवंबर सुबह 8 बजे तक गाजीपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन बढुआगोदाम से मतलुपुर होते हुए आजमगढ़ जाएंगे। वहीं, आजमगढ़ से गाजीपुर आने वाले भारी वाहन मतलुपुर से बढुआगोदाम होते हुए गाजीपुर जाएंगे।
इसके अलावा, टीसीआई मोड़ से कोई भी वाहन ढेकुलिया घाट की ओर नहीं जाएगा। बलिया जाने वाले वाहन मतलुपुर होकर डांडी मोड़ से होते हुए बलिया जाएंगे। गोरखपुर से आने वाले भारी वाहन जो वाराणसी या गाजीपुर जाना चाहते हैं, वे डांडी मोड़ से मतलुपुर की ओर मुड़ेंगे और फिर बढुआगोदाम से होते हुए आगे बढ़ेंगे।
छोटे वाहन जैसे दुपहिया, तीन पहिया और चार पहिया वाहनों को बाल निकेतन से भीटी की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को आजमगढ़ मोड़ की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। ढेकुलिया घाट से शहर के अंदर कोई भी वाहन प्रवेश नहीं करेगा। टीसीआई मोड़ से भी कोई वाहन ढेकुलिया घाट की ओर नहीं जाएगा, उन्हें बंधे की ओर मोड़ दिया जाएगा।
भीटी चौक से भीटी घाट तक कोई भी वाहन प्रवेश नहीं कर सकेगा, और ब्रह्मस्थान से भीटी तक कोई वाहन नहीं जाएगा। इन्हें गाजीपुर तिराहा से डायवर्ट किया जाएगा।